(उत्तर प्रदेश)कासगंज:- सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुर नगर निवासी मोहर सिंह के घर में 15 अगस्त रात्रि में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए सोने चांदी के आभूषण सहित लगभग 10 लाख की चोरी को अंजाम दिया था। पीड़ित मोहर सिंह का आरोप है स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना से अवगत कराया था पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नही किया था। पीड़ित मोहर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।