(उत्तर प्रदेश) बदायूं-: जिले के तहसील सहसवान में नासिक के सरला द्वीप के महंत रामगिरी ने हजरत मोहम्मद साहब के प्रति दिए विवादास्पद बयान जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को ज्ञापन दिया इस मौके पर इंजीनियर अजहर खान (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बरेली) ने कहा कि नासिक हरिनाम सप्ताह मौजे पांचाले तहसील सिन्नर ज़िला नासिक (महाराष्ट्र) में चल रहे सप्ताह के उपदेश के दौरान गिरी महाराज ने दर्शकों को लाइव संबोधित करते हुए हमारे नबी की शान में गुस्ताखी की है। जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मौलाना रिसालत हुसैन, मौलाना माजिद अली व सभासदों ने गिरी महाराज द्वारा दिये बयान को लेकर निंदा की। अलीम एडवोकेट ने कहा मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है। अपने नबी की शान में गुस्ताखी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता।
ज्ञापन देने वालो में ,मौलाना रिसालत हुसैन, सभासद अब्दुल मन्नान,इनाम खान,आलम खान ,आईएमआई अध्यक्ष शरीफ उद्दीन,कासिम सरवर ,हाफिज सद्दाम,हाफिज हिलाल मियां, हाफिज कोमल मियां,मोहम्मद रफीक,मोबीन खान,मौलाना माजिद अली,
मजहिर अली,हारून एडवोकेट,रेहान एडवोकेट हाजी तौसीफ अली दर्जनो लोग थे।
