(उत्तर प्रदेश)-बदायूं यूपी कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के लिए राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार का प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने कहा कि शाहनवाज आलम के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी बनने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उन्होंने कहा कि शाहनवाज आलम कांग्रेस के एक जुझारू नेता है उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से पार्टी में और ऊर्जा पैदा होगी। इस उपरांत अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली ने कहा कि शाहनवाज आलम जो कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है जिससे हम सभी कांग्रेस जनों में खुशी की लहर है इस मौके पर अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम ने राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया।
रिपोर्ट-: पीयूष माहेश्वरी