Breaking News

बदायूँ के लाल ने किया कमाल,शिक्षक मनोज तोमर के पुत्र सत्यम तोमर बने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर

रिपोर्ट-आईएम खान बिसौली

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ /बिसौली-:  विकास क्षेत्र आसफपुर में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक मनोज तोमर के पुत्र सत्यम तोमर ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड , ऋषिकेश (उत्तराखंड ) में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (ट्रेनी) के पद पर सेलेक्ट होकर जनपद का नाम रोशन किया है।

सत्यम तोमर का सलेक्शन गेट परीक्षा 2023 के आधार पर शार्टलिस्टिग व ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के द्वारा किया गया है। सत्यम तोमर ने इसका श्रेय ईश्वर के साथ साथ माता – पिता के मार्ग दर्शन व गुरुजनों और परिवार के सदस्य व बड़ों का आर्शीवाद तथा स्वयं की मेहनत का फल बताया।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!