Breaking News

बदायूँ-:चोरी के बदायूँ-; चोरी के ट्रैक्टर सहित चार गिरफतार एक तमंचा बरामद

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत ज़िले की वजीरगंज पुलिस ने चैकिंग एंव गश्त के दौरान एक चोरी का ट्रेक्टर महिन्द्रा सहित पंकज कुमार पुत्र ओमपाल , रमेश चन्द पुत्र नेम सिह , विक्की कश्यप पुत्र महेश कश्यप , प्रदीप पुत्र रामफूल को गिरफ्तार किया।थाना वजीरगंज क्षेत्र से 5 अगस्त को

एक ट्रेक्टर चोरी हुआ था जिसके संबंध मे थाना वजीरगंज ने चोरी की धारा 303(2)/317(2)/3(5) बीएनएस पंजीकृत किय़ा था  तलाशी के दौरान अभियुक्त प्रदीप पुत्र रामफूल के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा नाजायज कारतूस बरामद किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज पर मु0अ0सं0-321/24 धारा 3/25(1-B)a ए एक्ट पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है।जो चोरी की घटना कारित करते रहते हैं ।पकड़े गए अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चारों लोग प्रमोद उर्फ टिंकल पुत्र राजवीर नि0 ग्राम बड्डा थाना सिम्भावली जिला हापुड व आशीष उर्फ छोटू पुत्र देवेन्द्र नि0 ग्रा0 पस्तौर थाना वजीरगंज जिला बदाँयूं के साथ मिलकर बदायूँ व आस पास के जिले बरेली, हापुड, आदि से वाहनो की चोरी करते है हम लोगो का एक गिरोह है । यह ट्रैक्टर भी हमने मिलकर कस्बा वजीरगंज बिल्सी रोड से दिनांक 05.08.2024 की रात्रि मे चोरी किया था ट्रैक्टर के साथ रुटावेटर भी था जिसको हम लोग लेकर सिम्भावली जिला हापुड गए थे टैक्टर व रुटावेटर प्रमोद के पास ही छोड दिया था । आशीष उर्फ छोटू ने टैक्टर की पटियां अपने काम के लिए ले ली थी । जिसको आपने पहले ही पकड लिया है आशीष उर्फ छोटू ने आपसे हमारे साथी प्रमोद उर्फ टिंकल व विक्की कश्यप का नाम छिपा लिया था । रुटारवेटर प्रमोद उर्फ टिंकल के पास ही है आज हम वहाँ से टैक्टर बरेली बेचने के लिए लेकर जा रहे थे तो आपने हमे पकड लिया तथा अभियुक्त आशीष उपरोक्त दिनांक 25.08.2024 को पूर्व मे ही जेल जा चुका है । जिसके पास से ट्रैक्टर की पटिया बरामद हुई हैं।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!