Breaking News

बदायूँ-:डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश बदायूँ-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिगलर मिशन गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वहां सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रवेश व निकासी व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरो की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी से की जा रही निगरानी को भी देखा।
उन्होंने कहा की परीक्षा को सुचिता पूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता पूर्वक अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!