(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: तहसील प्रशासन एवं पंजाब नेशनल बैंक द्वारा क्षेत्र में बड़े बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग एक लाख रुपए राजस्व की वसूली की गई। तहसील प्रशासन के सख्त रवैया से बकायादारों में हड़कंप मच गया है।
नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, पंजाब नेशनल बैंक बिसौली शाखा प्रबंधक विनेश कुमार एवं रुदायन शाखा के प्रबंधक कौशलेंद्र भार्गव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के सिरतौला, शेखूपुरा, रायपुर जगमन, पिवारी, कुंदनपुर आदि गांव में सघन वसूली अभियान चलाया। अभियान के दौरान बकायादारों के यहां पर छापामारी की। इस दौरान संग्रह अमीन विकास, सौरभ, दिवाकर सक्सेना, अवधेश कुमार, कुंवर पाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-: आईएम खान, बिसौली।