Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: न्यायिक क्षेत्राधिकार की मांग को लेकर सिविल वार एवं सेंट्रल वार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल शुरू की।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: न्यायिक क्षेत्राधिकार की मांग को लेकर सिविल वार एवं सेंट्रल वार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन कलम बन्द हड़ताल शुरू कर दी। न्यायालय पर कलम बंद हड़ताल के कारण कुछ मामलों में वादकारी भटकते नजर आए।

मंगलवार को सिविल वार एवं सेंट्रल वार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। और मुसिफ कोर्ट के गेट पर धरना दिया है। अधिवक्ताओं ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें बताया गया है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के पीठासीन अधिकारी को पांच थानों बिसौली, फैजगंज बेहटा, इस्लामनगर, वजीरगंज, एवं उघेती का जमानतीय व अजमानतीय अपराधों के वादों को सुनने का पूर्ण क्षेत्र अधिकार प्राप्त है। लेकिन बिसौली और फैजगंज बेहटा के अलावा शेष तीन थानों उघेती इस्लामनगर वजीरगंज का क्षेत्राधिकार न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के स्थान पर यह क्षेत्राधिकार इस समय बदायूं में चल रहा है जो की आपत्तिजनक है। सभी अधिवक्ताओं ने मांग की है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के क्षेत्राधिकार में आने वाले पांच थानों की न्यायिक कार्यवाही न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली में की जाए। सभी अधिवक्ताओं द्वारा आज कलम बंद हड़ताल कर सिविल कोर्ट के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सिविल वार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण शर्मा, सचिव गंगा लहरी उपाध्याय, सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुराज सिंह, सचिव अनिल कुमार सक्सेना, रामवीर सिंह यादव, आशिक अली, विजय सिंह, बलवीर मिश्रा, शिव शंकर सक्सेना, राहुल यादव भीष्म, संजीव यादव, लेखराज मिश्रा, दिग्विजय शर्मा, तस्लीम इदरीसी, अब्दुल हसन, सरफराज खान, अंसार अली, संजीव मिश्रा, जोगराज सिंह, महेंद्र यादव, विपिन यादव, रनवीर यादव, अनिल गुप्ता, सोहराब अली, निर्मल कटारिया, प्रदीप उपाध्याय, जुगल किशोर शर्मा, अभिषेक मिश्रा, कविता यादव, जितेंद्र यादव, गौरव शर्मा, रवेंद्र प्रकाश शर्मा, अभिषेक माथुर, प्रवीन शर्मा, राजकुमार पाल, मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आई एम बिसौली

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!