Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: बच्चों की कलात्मक अभिरुचि एवं रचनात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित।

(उत्तरप्रदेश)बदायूँ/बिसौली-:पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी भटपुरा में बच्चों की कलात्मक अभिरुचि एवं रचनात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों पर बढ़ते पाठ्यक्रम के दबाव को कम करना एवं बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें कौशल उन्नयन के लिए प्रेरित करती है।

आर्ट शिक्षक ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक जीवनोपयोगी एवं ज्ञान विज्ञान पर आधारित हस्तशिल्प का निर्माण किया। बच्चों द्वारा बनाई फ्लावर पॉट, लैपटॉप गमला, कसीदाकारी और मूर्ति शिल्प आदि देखने पर किसी मजे हुए कलाकार की कलाकारी लग रही थी। स्कूल के डायरेक्टर रवि जौहरी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि स्कूल में विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। इससे बच्चों का न केवल ज्ञानवर्धन होता है बल्कि उनका उत्साह वर्धन भी होता है। स्कूल के प्रिंसिपल विनोद सिंह पटेल ने प्रतियोगिता में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

रिपोर्ट- आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!