(उत्तर प्रदेश)बदायूँ/बिसौली:- विकास क्षेत्र बिसौली के संविलियन विद्यालय सुजानपुर में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक साहू सावेन्द्र ने किया। बच्चों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नीलम सक्सेना, साहू सावेन्द्र, सुरजेश शर्मा, मोहित कुमार, छत्रपाल, सूर्यभान सिंह, प्रिया यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट- आईएम खान बिसौली।