(उत्तर प्रदेश)बदायूँ:- सरकारी अस्पताल में प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गयी। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने सीएचसी में हंगामा काटते हुए लापरवाही करने वाले डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई।
बिदित रहे पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी का है। ग्राम गुधनी निवासी प्रसूता को उसके परिजन डिलीवरी कराने सीएचसी बिल्सी लेकर आये थे जहाँ प्रसूता की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है प्रसूता को रैफर करने के लिए अस्पताल स्टाफ ने सुविधा शुल्क मांगा था। परिजनों ने डॉक्टर के विरुद्ध देखभाल न करने व लापरवाही बरतने का आरोप लगाते अस्पताल में हंगामा काटा और लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुँची पुलिस मामला शांत कराते हुए जांच में जुट गई। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया।
ब्यूरो रिपोर्ट- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।