Breaking News
Oplus_131072

बदायूँ/सहसवान-:होम लोन के नाम पर लाखों रुपये की ठगी,ठग रफूचक्कर, पीड़ितों ने दी पुलिस को तहरीर।

(उत्तर प्रदेश) सहसवान:- माइक्रो लोन करने के नाम पर भोले भाले लोगों से होम लोन देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर नटवरलाल फरार हो गए। ठगों के खिलाफ़ पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ठगी करने वाले नटवरलालों को तलाश कर रही है।

तहसील सहसवान के ग्राम नाधा में नटवरलालों ने नाधा चौकी से चंद कदमो की दूरी पर एक किराये के मकान में माइक्रो लोन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी खोल रखी थी और इस कंपनी में मकान मालिक के लड़के को भी शामिल कर लिया। कंपनी के प्रबंधक डी० के० यादव ने मकान मालिक के लड़के हरिओम को भी लाखो रुपये का लालच देकर अपने साथ मिला लिया। फाइनेंस कंपनी होम लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, वाहन लोन, केसीसी लोन, आधार कार्ड लोन, पर्सनल लोन और मुद्रा लोन करने का झांसा देकर पहले लोगों से मकान मालिक के लड़के हरिओम के खाते में फाइल बनाने के नाम पर 6320 डलवाते थे और फिर पाँच लाख तक का लोन करने की गारंटी देते थे। शातिर ठग लोगों को बताते थे कि मात्र दो प्रतिशत ब्याज आपको देना होगा। लोन एक माह के अंदर स्वीकृत होकर पैसा आपके खाते में आ जाएगा। आप लोगों को किसी बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। धीरे-धीरे इन ठगों का जाल नाधा के आस-पास के कई गांव में फैलता चला गया और लोग इनके झांसे में लोग आते चले गए। 15 से 20 दिन के अंदर इन ठगों ने गांव के सैकड़ों भोले भाले लोगों को फंसा कर लाखों रुपए की ठगी कर ली और एक माह का समय पूरा होने से पूर्व ही शातिर ठग रातों-रात रफूचक्कर हो गए। ठगों का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। नाधा चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर बना ठगों का ऑफिस भी बंद हो गया। तब लोगों को अपने ठगे होने का एहसास हुआ तो उन्होंने मकान मालिक के लड़के हरिओम से संपर्क किया। हरि ओम भी उनकी बातें सुनकर हक्का-बक्का रह गया। जब पीड़ितों ने हरिओम पर अधिक दबाव तब वह भी घर से फरार हो गया। इस संबंध में वीरेश पुत्र सरनाम सिंह, कल्याण पुत्र सत्यराम, और सोमवीर पुत्र भरत सिंह निवासीगण ग्राम गुलड़िया थाना जरीफनगर ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। माइक्रो फाइनेंस कंपनी चलाने वाले सभी ठग फरार बताए जा रहे हैं।

ठगी का शिकार पीड़ित।

रिपोर्ट-:मोहित यादव राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!