Breaking News

बदायूँ-:1500 मतदाताओं के आधार पर होगा मतदेय स्थलों का सम्भाजन 11 सितम्बर को होगा मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-:मतदेय स्थलों सम्भाजन के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के उपरान्त समस्त निर्वाचक राजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावो पर विचार विमर्श हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर बताया कि मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किया जाएगा।

 


जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदेय स्थल सम्भाजन के सम्बन्ध में दावे/आपत्तियों को दिनांक 09 सितम्बर 2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूँ या संबंधित उप जिलाधिकारी को प्राप्त करा सकते है। प्राप्त दावे/आपत्तियों को नियमानुसार निस्तारण को सम्मिलित करते हुए मतदेय स्थलों की सूची का आलेख्य प्रकाशन 11 सितम्बर 2024 को किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदेय स्थल सम्भाजन के संबंध में समस्त राजनैतिक दलों से प्राप्त दावे/आपत्तियों का ससमय गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाना है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदेय स्थल निजी भवन मंे स्थापित है और वहां यादि शासकीय भवन उपलब्ध हो गये है तो उक्त मतदेय स्थलों को शासकीय भवनांे में स्थानान्तरित कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि अत्याधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन मंे स्थानान्तरित कर दिया जाए। अस्थायी निर्माण वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए। यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग 02 किमी से अधिक न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सुख लाल प्रसाद वर्मा, बिसौली कल्पना जायसवाल, सहसवान प्रेमपाल सिंह, बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, दातागंज धर्मेन्द्र सिंह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!