Breaking News

बदायूं:- जिला कारागार का निरीक्षण कर किया विधिक सहायता हेतु जागरूक।

(उत्तर प्रदेश)बदायूँ:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमारी ने सोमवार को जनपद के जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऐसे निरूद्ध बन्दी जो दंण्ड प्रक्र्रिया संहिता 1973 की धारा 436क से अच्छादित हैं तथा अपनी आधी सजा से अधिक समय व्यतीत कर चुके हैं उससे सम्बन्धित बंदियों की सूची व इनकी रिहाई के सन्दर्भ में किये गये कार्यवाही उपलब्ध कराये जाने हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया। उन्होंने पाठशाला एवं समस्त बैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।

जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना। उनके विधिक सहायता के बारे में पूछताछ की तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया। इसी क्रम में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बन्दियों को दवा उपलब्ध कराने, महिला कैदियों से एक-एक कर पूछताछ की गयी। महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया एवं जिला कारागार में स्थित चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय में भर्ती बन्दियों से पूछताछ की। पूछताछ करने पर बन्दियों द्वारा सब कुछ ठीक होना बताया गया।

निरीक्षण के दौरान कारागार में चीफ एल0ए0डी0सी0 ब्रहमानन्दन गौतम, डिप्टी चीफ एल0ए0डी0सी0 सत्यवीर सिंह, अस्टिेंट एल0ए0डी0सी0 राकेश कुमार यादव, अस्टिेंट एल0ए0डी0सी0 कशिश सक्सेना, अधीक्षक जिला कारागार राजेन्द्र कुमार, कारापाल कुंवर रणंजय सिंह, उपकारापाल गणेशचंद चतुर्वेदी, उपकारापाल मो0 खालिद, उपकारापाल शौमित्र देव त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी डॉ0 सारिक हुसैन फार्मासिस्ट गोपाल सिंह मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!