(उत्तरप्रदेश) बदायूं/सहसवान-: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को सौंपा।
बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने दोपहर 12 मुसिफीं परिसर से जुलूस निकाला। अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे जहां मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाऐ। साथ ही सरकार उनके परिजनों को एक करोड़ रूपए मुआवजा दें और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मुजफ्फर सईद एडवोकेट, जितेंद्र सिंह यादव, भगवान सिंह यादव, सत्य भानसिंह यादव, रविंद्र नारायण सक्सेना,अनेक पाल सिंह, जावेद एहसन, जावेद इकबाल नकवी , सुदीप सक्सैना, श्याम कुमार गुप्ता, प्रशान्त जौहरी, रागिब अली,राम भरोसे मौर्य, सोमवीर सिंह यादव,सुरज पाल सिंह यादव,आशिफ अली, श्याम बाबू सक्सैना,नेम सिंह यादव, शमशुल इस्लाम, सतीश पाठक, राजीव चांडक,कमल कुमार सक्सैना, रितिक माहेश्वरी, सतीश यादव,नीरज माहेश्वरी आदि शामिल रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।