(उत्तर प्रदेश)बदायूं:- स्कूल वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी इसी बीच अचानक वैन का स्टेरिंंग फेल हो गया। वैन अनियन्त्रित होने पर बच्चों में चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने वैन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वडियो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरूवार सुबह की बताई जा रही है। स्कूली वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैसे ही स्कूल वैन उघैती थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के पास पहुंची अचानक वैन का स्टेरिंग फेल हो गया। स्टेरिंग फेल होने पर वैन अनियन्त्रित होने लगी जिसे देखकर बच्चों में चीख पुकार मच गई। वैन चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए अनियन्त्रित वैन पर काबू पाया। इसी बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने वैन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। बता दें कि लगातार हो रही सडक दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है।