(उत्तर प्रदेश) बदायूं/सहसवान-: नगर का अकवरावाद चौराहा अवैध पार्किंग वसूली का अड्डा बनता जा रहा है। सवारियां बैठाने को लेकर दो टैम्पू चालकों के बीच जमकर आधा घंटे तक मार पीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जबकि नगरपालिका परिषद का पार्किंग का ठेका बहुत पहले खत्म हो चुका है।
अकवरावाद चौराहा पर टैम्पू चालकों ने अवैध पार्किंग स्टेंड बना रखा है। सड़क के दोनों ओर टैम्पू खड़े कर देने से जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि चौराहा पर पुलिस तैनात रहती है मगर वह मुकदर्शक बनी बैठी रहती है।कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। टैम्पू चालकों के बीच सबारियां बैठाने को लेकर अक्सर मार पीट होती रहती है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। मगर पुलिस मौन धारण किए बैठी। नगर के बुद्धिजीवियों ने अकवरावाद चौराहा से अवैध टैम्पू स्टेंड हटवाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
सोशल मीडिया पर टेंपो चालकों में हुई मारपीट का वीडियो
रिपोर्ट:- मोहित यादव बदायूं।