Breaking News

चन्दौली/इलिया-: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका शर्मा ने पदस्तिक पत्र देकर इनको सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/इलिया-: संभल प्रशासन, बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षोत्सव कार्यशाला व पी एम श्री विद्यालय भ्रमण में चंदौली जिले से कंपोजिट विद्यालय उसरी ब्लॉक शहाबगंज जनपद-चंदौली के अध्यापक संदीप कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया । इस कार्यक्रम का नेतृत्व सम्भल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने और मार्गदर्शन मुख्य विकास अधिकारी श्री गोरखनाथ भट्ट ने किया। इस कार्यक्रम का समन्वय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मती अलका शर्मा जी ने किया । कार्यक्रम का संयोजन मिशन शिक्षण संवाद परिवार द्वारा किया गया।लगातार सात वर्षों तक राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में इनके कुशल निर्देशन में बच्चों के परीक्षा पास करने और शिक्षा में आई सी टी का उपयोग के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मती अलका शर्मा ने प्रशस्ती देकर इनको पुरस्कृत किया। संदीप कुमार सिंह इसका श्रेय राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री राजेश पटेल जी और सेवा निवृत शिक्षक राज्य पुरस्कार प्राप्त श्री चंद्रभान जी को मनाते है। क्योंकि वे उन्हीं के मार्गदर्शन में कार्य किया था और आज भी उसी परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!