Breaking News

चंदौली/इलिया-: चकिया कोतवाली को मिली सफलता, 50 लाख की शराब जब्त।

उत्तर प्रदेश, चंदौली/इलिया-: चकिया कोतवाली पुलिस ने गरला तिराहे के पास से अवैध शराब की खेप पकड़ी । पुलिस ने एक ट्रक से 653 पेटी शराब बरामद की , जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई । रामपुर भभौरा चौकी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार को चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका गया। ट्रक में पुट्टी की बोरियों के नीचे शराब छिपाकर रखी गई थी।

पुलिस ने ट्रक चालक सतनाम सिंह को गिरफ्तार किया है।वह पंजाब के तरन तारण जिले के थाना बालाचक का रहने वाला है। पूछताछ में सतनाम ने बताया कि वह पंजाब में निर्मित शराब को मिर्जापुर, बनारस, झारखंड और बिहार में अवैध रूप से बेचता है। मुख्य मार्ग पर जाम की वजह से वह अहरौरा-चकिया रोड से जा रहा था, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, रामपुर चौकी प्रभारी अभिनव कुमार गुप्ता और हेड कांस्टेबल अनुज कुमार यादव शामिल रहे ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उस्मानपुर-: उस्मानपुर पेट्रोल पंप के निकट बुलेरो ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में धेवती की मौत नाना गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उस्मानपुर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव पड़ेरा के रहने वाले गुलाब सिंह पुत्र …

error: Content is protected !!