(उत्तर प्रदेश) मुरादाबाद ज़िले के तहसील ठाकुर द्वारा एसडीएम के बाबू को विजिलेंस टीम ने पचास हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोचा।
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा से एसडीएम के बाबू को एंटी करेपशन ब्यूरो की टीम ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बाबू सचिन शर्मा रिश्वत के पैसों को टेबल के नीचे गिन रहे थे,इसी दौरान एक सप्ताह से ट्रैक कर रही बरेली रेंज की विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गए
देखते ही देखते कार्यालय में मौजूद अन्य अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
दिनभर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बाबू काम कराने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस टीम को एक सप्ताह पहले शिकायत मिली थी। उसके बाद से ही से टीम ने ठाकुरद्वारा तहसील में डेरा डाल लिया था।
बताया जा रहा ही की उक्त बाबू पहले मंगलवार को ही पकड़ा जाता परन्तु थोड़ी सी चूक हुई। शनिवार सुबह शिकायतकर्ता एसडीएम के दफ्तर में पहुंचा और पचास हजार रुपये की नकदी निकालकर बाबू सचिन को थमा दी। जैसे ही बाबू सचिन पैसे टेबल के नीचे हाथ लगाकर गिनने लगा। इसी दौरान टीम ने पैसे गिनते हुए रंगे हाथों दबोचा लिया। टीम सचिन को गिरफ्तार कर अपने साथ सीधे बरेली ले गई है।