सपा नेता जसवंत सिंह शाक्य एडवोकेट के सुपुत्र हैं ऋषभ शाक्य।
उत्तर प्रदेश, एटा-: आल इंडिया जेईई मेन्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के 2nd टर्म मे सपा नेता जसवंत सिंह शाक्य एडवोकेट के सुपुत्र ऋषभ शाक्य ने 95.53 पर्सैंटाईल के साथ एटा जनपद का मान बढ़ाया है।
सामाजिक और राजनैतिक पहचान रखने वाले जसवंत सिंह शाक्य एडवोकेट एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद भी हैं। वह श्री शिवलाल सिंह बौद्ध इंटर कॉलेज दुली नगर मे प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
ऋषभ शाक्य का कहना कि मेने अपने माता पिता और गुरुजनों की की आज्ञा पालन करते हुए अब तक के छात्र जीवन मे काॅपी कलम किताब लैपटॉप और कंप्यूटर के अलावा किसी से दोस्ती नहीं की है यही मेरे सच्चे दोस्त हैं और इन्हीं मे मेरा मन लगता है।
ऋषभ का छात्रों के लिए साफ संदेश है कि जिस क्षात्र ने अपने माता पिता और गुरूजनों की आज्ञा का पालन न करते हुए काॅपी कलम किताब लैपटॉप और कंप्यूटर को छोड़कर अन्य किसी मे मन लगाया उसकी सफलता भगवान भरोसे है।
रिपोर्ट- सादिक उज जमां खान, एटा।