उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: सहसवान कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित हरदतपुर रोड पर एक दूधिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर एसएसपी बदायूं व एसपी ग्रामीण ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना पुलिस को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिक आरोपी झोलाछाप डॉक्टर है और नगर में एक बिना रजिस्ट्रेशन के नर्सिंग होम चलाता है जहां आरोपी के नर्सिंग होम में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने पास ही एक प्रमोद नाम के युवक के मकान में अपना नर्सिंग होम खोल लिया था। जिससे चिढ़कर आरोपी मकान मालिक प्रमोद की हत्या करने आये थे लेकिन दूधिया बाइक लेकर रास्ते से निकलकर जा रहा था इसी दौरान आरोपी अवधेश ने प्रमोद पर गोली चलाई जो बाइक सवार मृतक दूधिया के सिर में जा लगी और अस्पताल ले जाते समय दूधिया की मौत हो गई। जहां आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बाइट- डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, एसएसपी बदायूं।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।