उत्तर प्रदेश बदायूँ/बिसौली-: उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी एवं लिपिक अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साफ चेताया कि समय से ड्यूटी पर ना आने वाले कर्मचारी अपनी आदत में बदलाव कर लें, किसी भी स्थिति में कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोमवार को सुबह 10:05 पर एसडीएम ने नगर पालिका परिषद बिसौली का निरीक्षण किया। जिसमें सिर्फ विकास बाबू रस्तोगी उपस्थित मिले। ईओ समेत सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद एसडीएम कल्पना जायसवाल नगर पंचायत मुड़िया का निरीक्षण किया।
जहां आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर राजीव मौर्या उपस्थित मिला। यहां भी ईओ समेत कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। इसके बाद एसडीएम कल्पना जायसवाल ने नगर पंचायत फैजगंज बेहटा का निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान सिर्फ सफाई कर्मी कार्यालय में उपस्थित पाया। यहां भी ईओ समेत कोई लिपिक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं पाया गया। इस दौरान आशु लिपिक जहीर आलम, अर्दली हर विलास उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-: आईएम खान बिसौली