(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/सहसवान- : साइकिल पर सवार होकर बाजार दवाई लेने जा रहा था साइकिल सवार युवक जैसे ही प्रमोद इंटर कॉलेज तिराहे पर पहुंचा इसी बीच गोपालगंज की तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारी दी जिससे साइकिल सवार मोहम्मद मियां पुत्र मोहम्मद अली मोहल्ला कटरा निवासी सामने से गुजर रहा नगर पालिका के ट्रैक्टर में पीछे से ट्राली में जा घुसा और और मोहम्मद मियां गंभीर रूप से घायल हो गया घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से भाग गया।
और वहां पर मौजूद पीएनबी बैंक के तैनात होमगार्ड का कहना है बाइक सवार ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मारी थी । बाइक सवार घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गया
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।