(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: पिनेकल इंटरनेशनल एकेडमी भटपुरा में शिक्षक दिवस धूमधाम मनाया गया। सभी बच्चों ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बच्चों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर रवि जौहरी ने स्कूल स्टाफ के साथ डा. राधा कृष्णन के जन्मदिन पर केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। श्री जोहरी ने बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने तरह-तरह के मनमोहक कार्यक्रम करके सभी का मन जीत लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह पटेल ने गुरुजनों की महानता तथा डा. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हर्ष सैनी, उमैर खान, आर्येन्द्र, रवि यादव, अदिति, दिव्यांशु, तान्या, ध्वज, कार्तिकेय, रिद्धि, सिद्धि, पल्लवी आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-आईएम खांन