Breaking News

बदायूँ/बिसौली दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पति ने गला दवाकर की हत्या,फरार

(उत्तरप्रदेश)बदायूँ/बिसौली-:नगर में एक विवाहिता की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी मौत के बाद पति घर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मायका पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही देर रात एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस को तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


नगर निवासी महेश चंद्र शर्मा की बेटी रचना की शादी करीब 6 वर्ष पूर्व थाना उघैती क्षेत्र के गांव सरेह बरौलिया निवासी प्रशांत पाठक के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रशांत नगर के मोहल्ला वीर बाबू की बगिया में आकर रहने लगा। इसी दौरान रचना ने दो बेटियों को जन्म दिया। शनिवार दोपहर प्रशांत अपनी बेटी मिस्टी और निक्की को पड़ोसी के घर छोड़कर चला गया था। पड़ोस में खेलने के बाद जब निक्की अपने घर पहुंची तो उसकी मां रचना का शव बेड पर पड़ा था। मां का शव देखकर बेटी की चीख निकल पड़ी। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले की भीड़ जुट गई। रचना के मुंह से खून निकल रहा था। मोहल्ले वालों की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष का आरोप है कि कुछ दिनों से प्रशांत दहेज के लिए रचना को परेशान कर रहा था। वह रचना से मायके से रुपए लाने का दबाव बना रहा था। शनिवार को भी दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर प्रशांत ने रचना के साथ मारपीट की। मायका पक्ष का आरोप है की मारपीट कर प्रशांत ने रचना की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता समेत परिवार के लोग वहां पहुंचे तब तक प्रशांत घर से फरार हो गया था। जबकि रचना का शव बेड पर पड़ा था। मोहल्ले वालों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम समेत एसपी देहात के. के. सरोज व सीओ सुनील कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। कुछ देर बाद एसएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे। एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर के साथ मामले की जांच पूरी कर कार्रवाई की जाएगी।

  • मृतका रचना का फ़ाइल फ़ोटो
  • रिपोर्ट-:आईएम ख़ान
Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!