(उत्तरप्रदेश)बदायूँ-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित वारंटियों के विरुद्ध बड़े स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ज़िले के विभिन थानों की पुलिस ने वारंटी सर्च अभियान में 75 वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस अभियान से अपरधियों में खौफ और हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी बृजेश कुमार सिंह
एसएसपी बृजेश कुमार सिंह द्वारा सम्पूर्ण जनपद में वांछित वारंटियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अंतर्गत ज़िले की विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने एक ही दिन में 75 वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
इस बड़ी कार्यवाही के चलते अपराधियो में खौफ़ और हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही बरती जाएगी जिससे अपराध में गिरावट आएगी।