Breaking News

बदायूँ/सहसवान-:एक ही रात में गांव में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,लाखो की चोरी।

(उत्तरप्रदेश)बदायूं/सहसवान –:कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्वालापुर निवासी मानपाल पुत्र फतेह सिंह पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह अपने घर की छत पर अपने परिवार के सात सो रहे थे रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर में रखे हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर सोने की हसलिया, बर्तन, चांदी की पायल, सोने के कुंडल, अंगूठी, कमर का गुच्छा समेत लाखो रुपये का सामान ले गए। उन्होंने सुबह 5:00 बजे देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था और चोरी हो गया इस घटना की तहरीर पुलिस को दी, मगर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा घरेलू सामान।

इसके अलावा इस गांव में बताया जाता है दो घरों में और चोरी हुई है कुछ दूर स्थित राजपाल पुत्र ओमपाल निवासी ज्वालापुर तीनों घरों से लगभग पांच लाख रुपये का सामान चोर ले गए। इन मामलों में भी तहरीर पुलिस को दी गई।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!