(उत्तर प्रदेश)कासगंज:- जनपद में चोरो के हौसले इस कदर बुलंद है कि चोरों ने विधायक के आवास को भी नही बक्शा बेखौफ होकर चोरो ने सपा विधायक के आवास के बाहर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
बता दें कि पटियाली विधानसभा सपा विधायक नादिरा सुल्ताना के सहाबर थाना क्षेत्र सोरो रोड पर बने आवास के बाहर सेंधमारी करते हुए आवास के बाहर खड़ी बाइक को ले उड़े। आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर चोरी करते हुए कैद हो गए। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की आधार पर पुलिस चोरों की खोजबीन कर रही है।
X पर राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे को फॉलो करें।
https://x.com/rashtriyntoday/status/1833373894788714930?t=6-s473oE3T_PXDYPqRC0Og&s=19
