(उत्तर प्रदेश)कासगंज-: तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे में पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी तथा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया व घायल को उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुवार को ज़िले के सोरो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर निवासी दंपती बाइक पर सवार होकर पत्नी को दवा दिलाने ग्राम गोरहा जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दंपती सोरो कोतवाली क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के निकट पहुँचे इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी व युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पंचायतनामा भर पीएम को भेज दिया। दर्दनाक सड़क हादसे में मृतिका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वाइट- विनोद कुमार मृतका का परिजन।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।