(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: एसडीएम कल्पना जायसवाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। गांव सिरसावा निवासी राजीव कुमार पुत्र विजेंद्र पाल ने अपने प्रार्थना पत्र में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से कर्जा मुजरा करने की गुहार लगाई। नगर निवासी सुमित सैनी पुत्र सूरजपाल, संदीप पुत्र अशोक बाबू आदि का आरोप है कि ग्राम करौली में आरोपी ने चकरोड के सहारे नाली खुदवा दी है, जिससे वहां पर जल भराव हो गया है।
चकमार्ग की पेमाइश व निशानदेही करा कर मिट्टी कार्य कराने की गुहार लगाई। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। यह शिकायतें अपने मातहत कर्मचारी के भरोसे नहीं छोड़नी है। इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, स्टैनो जहीर आलम मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:आईएम खान, बिसौली।