(उत्तरप्रदेश) कासगंज-:ज़िले पटियाली थाना क्षेत्र के कस्बा भरगैन और सलेमपुर के बीच बच्चों से भरी स्कूल वेन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी कायमगंज भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कस्बा भरगैन स्थित एमएचकेएम एजुकेशन सेंटर स्कूल की वेन थाना कंपिल जिला फर्रुखाबाद के ग्राम रेत से बच्चों को स्कूल लेकर आ रही थी।
इसी दौरान ग्राम सलेमपुर और भरगैन के बीच सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में स्कूल की वेन सड़क किनारे गड्डे में पलट गई। वेन ने तीन पलटे लिए जिसमें 18 बच्चे सवार थे, इस हादसे में 15 स्कूली बच्चे घायल हुए। विधालय प्रबंधन द्वारा निजी वाहन से बच्चों को उपचार हेतु कायमगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्चों का उपचार चल रहा है। पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह और सीओ राजकुमार पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम के मुताबिक फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं उपचार जारी है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।