(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: ईद मिलादुन्नबी का जश्न कल मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार को नगर की बड़ी मस्जिद से तंजीम उलामा व हुफ्फाज के नेतृत्व में जुलूस निकलेगा।
बड़ी मस्जिद से निकलने वाले जुलूस की कयामत शहर काजी इजहार अशरफ करेंगे। उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाली सभी अंजुमनों से अपील करते हुए कहा है की अंजुमनें अपने परंपरागत रास्तों से ही मुख्य जुलूस में शामिल हों। किसी भी हालत में नए रास्तों पर ना जाए, कोई भी अंजुमन डीजे लाती है या नई परंपरा डालती है तो उसकी जिम्मेदारी अंजुमनों की स्वयं होगी।
रिपोर्ट-:आईएम खान