(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: इंडियन ऑयल की वर्षगांठ के उपलब्ध में कंपनी के ब्रांडेड डीजल एक्स्ट्रा ग्रीन के ग्राहक
विनोद पाराशरी, अजय पाल, सुनील, जतिन, राम भरोसे, पुष्पराज, अवधेश, अरुण आदि को ए.आर. फिलिंग सेंटर पर पेट्रोल पंप के डीलर रवि प्रकाश अग्रवाल एवं रोहित अग्रवाल ने सम्मानित किया। एक्स्ट्रा ग्रीन डीजल क्षेत्र के किसान भाइयों की पहली पसंद बनता जा रहा है।जतिन ने बताया इस डीजल से ट्रैक्टर का इंजन भी मेंटेन रहता है, और हमें बचत भी होती है।
रिपोर्ट-:आईएम खान बिसौली।