Breaking News
Oplus_131072

कासगंज-: पवित्र रिश्ता दोस्ती का कत्ल, दोस्त ही बनें दोस्त की जान के दुश्मन।

दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकूओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर उतारा मौत के घाट।

(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: संसार में दोस्ती के रिश्ते को पवित्र माना जाता है दुःख तब होता है जब भरोसे वाले दोस्त दूसरे दोस्त का खून करके दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देता है ऐसा ही सनसनीखेज मामला कासगंज जिले से सामने आया है ज़िले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ओनघाट पुल के समीप दिल्ली से आ रहे तीन दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस विवाद हो गया। दो दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ युवक को सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची। जहां हालत गंभीर होने के कारण बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।

सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव कलान निवासी हिरदेश पुत्र प्रेमसिंह और हीरापुर निवासी साहिस्ता और गांव का ही एक और युवक आपस में तीनों दोस्त हैं। दिल्ली में रहकर एक साथ मजदूरी करते हैं।वह रविवार की शाम को दिल्ली से गांव आने के लिए निकले थे। जैसे ही वह सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ओनघाट पुल के समीप पहुंचे। तभी आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात कहासुनी से लेकर चाकूबाजी तक जा पहुंची। साहिस्ता ने अपने साथी के साथ मिलकर हिरदेश पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए और मृत अवस्था में छोड़कर दोनों फरार हो गए।

वहीं वह सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा रहा। सूचना पर पहुंची सिढ़पुरा पुलिस घायल हिरदेश को उपचार के लिए लेकर सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। जहां गंभीर हालत होने के कारण चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां युवक की मौत हो गई। फोरेंसिक टीम ने जिला अस्पताल पहुंच कर फोटो ग्राफी कर सक्ष्यो को एकत्रित किया है। पुलिस जांच पड़ताल कर हत्यारों की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम मेधा रूपम जिला अस्पताल में पहुंच गई। मृतक युवक के परिजन डीएम के पैरों पर गिर गए। उन्होंने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। डीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में प्रशासन मृत युवक के परिजनों के साथ खड़ा है। हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बाइट- प्रेम सिंह, मृतक युवक का पिता।

रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!