(उत्तरप्रदेश)कासगंज-: बहराइच के बाद अब कासगंज जिले में भी भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है। जहां जंगली भेड़िये लोगों पर जानलेवा हमला करके उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। आज मंगलवार को जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक जंगली भेड़िये भेड़िये ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे भेड़िये के हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पिता की हालत गंभीर देख अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
दरअसल भेड़िये के द्वारा पिता-पुत्र पर हमला करने का मामला कासगंज जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के बसंत नगर गांव के पास का है।बसंत नगर गांव के रहने वाले पिता महेन्द्र और पुत्र एसपी सोरों से बाजार करके अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में बसंत नगर के पास भेड़िये ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। जिससे इस हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा पिता महेन्द्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं इस भेड़िये के हमले से गांव के लोग अब दहशत में आ गए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से भेड़ियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
बाइट-: तान्या परिजन।
रिपोर्ट-:जुम्मन कुरैशी कासगंज