Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: वेटनरी एंबुलेंस कर्मचारी का पशुपालक से रुपए लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: पशुओं के इलाज के लिए चलाई गई वेटनरी एंबुलेंस सेवा से जुड़े एक कर्मचारी का वसूली करते हुए वीडियो सामने आया है। जिसमें वह एक पशुपालक से जबरन पैसे लेता हुआ देखा जा सकता है। वीडियो में कर्मचारी यह भी कहता हुआ सुना गया, जहां शिकायत करनी हो कर देना। तहसील क्षेत्र के गांव सैंडोला में पशु पालक चंद्रभान की भैंस बीमार थी। उन्होंने सरकारी एंबुलेंस सेवा के नंबर 1962 पर कॉल की। इसके बाद एक एंबुलेंस टीम उनके घर पहुंची और इलाज के लिए पर्चा बनाने का शुल्क लेकर भैंस का इलाज शुरू किया। किसान का आरोप है कि इलाज के बाद टीम ने 380 रुपए की अतिरिक्त मांग की। जब पशु पालक चंद्रभान ने सरकारी सेवा का हवाला देकर पैसे देने से इनकार किया, तो टीम का एक सदस्य नाराज हो गया और धमकी देते हुए जबरन पैसे वसूल लिए।उस वक्त टीम में डॉक्टर शिवराज, पैरावेट संजीव और पायलट सरनाम सिंह शामिल थे। इस घटना का वीडियो गांव के एक व्यक्ति ने बना लिया जो अब वायरल हो चुका है। वायरल वीडियो में कर्मचारी द्वारा पैसा वसूल किए जाने का मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वायरल वीडियो।

 

रिपोर्ट-: आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!