(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: ज़िले के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़गुड़ी में तेज़ रफ़्तार से बाइक चलाने का विरोध करने पर कहासुनी हो गयी। कहासुनी के दौरान युवक ने अवैध असलाह से फायर हो गया फ़ायर 6 बर्षीय मासूम को लग गया। गोली लगने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गयी। तत्काल परिजनों ने पीएचसी सहावर भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टरों ने मासूम की हालत नाजुक देखकर ज़िला अस्पताल रैफर कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी अजय कुमार घटनास्थल से फरार हो गया। फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। गंभीर रूप से घायल मासूम अस्पताल ज़िंदगी मौत की जंग लड़ रही है।
रिपोर्ट-: जुम्मन कुरैशी, कासगंज।