(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला समृद्धि ने पौधारोपण दिवस मनाया। ग्रुप की अध्यक्ष राखी वार्ष्णेय के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधे रोपित किए गए।
उन्होंने लोगों का आहवान किया कि हर खुशी या यादगार दिवस के अवसर पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। कार्यक्रम में ग्रुप की सभी महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष राखी वार्ष्णेय, सचिव पिंकी वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष रोजी अग्रवाल, रुपम वार्ष्णेय, डॉ. स्वाति वार्ष्णेय, पारुल अग्रवाल, आंचल वार्ष्णेय, सरिता वार्ष्णेय, प्रीति वार्ष्णेय, मानसी अग्रवाल, राधिका अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रोचन अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, मेघा महाजन, इस्मिता यादव एवं अन्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।