(उत्तर प्रदेश) कासगंज-: सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसोई गांव में राशन की दुकान के चुनाव के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से मारपीट और पथराव में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगो पर लाठीचार्ज कर भीड़ को मौके से खदेड़ दिया। पथराव और मारपीट में करीब एक दर्जन से अधिक घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। दोनो पक्षों में हुए पथराव और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
वायरल वीडियो।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।