Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: बीआरसी केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत,शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: बीआरसी केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षामित्रों का नवींन एनसीआरटी पुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों से पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर उसका क्रियान्वयन कक्षाओं में अध्धयनरत बच्चों में करते हुए अपने विद्यालयों को दिसंबर 2024 से पूर्व तक निपुण बनाने का सुझाव दिया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षक एआरपी प्रभाकर सक्सेना, संध्या मौर्य, लेखराज सिंह, शशिवाला द्वारा अकादमिक वर्ष 2024-25 में संदर्शिका, पाठ्यपुस्तक, कार्यपुस्तिका के उपयोग की रणनीति, एनसीईआरटी पुस्तको की समझ, प्रवाहपूर्ण पठन आदि बिन्दुओ पर पीपीटी, समूह कार्य, चर्चा माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, भारत भूषण, अतीक अहमद, अजय, राजेश, गौरव कुमार, पूनम सक्सेना, उमंग आदि शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ-साथ बीआरसी के लेखाकार हेमेंद्र सिंह गौतम, कंप्यूटर ऑपरेटर तरंग सक्सेना, जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-: आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!