(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/सहसवान-: बीआरसी केंद्र कोल्हाई में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम किया और प्रशिक्षण के महत्व को बताया। कोल्हाई के मुरारीलाल पब्लिक स्कूल में संचालित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। बीईओ मनोज राम ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण की महत्ता को बताते हुए अनुशासित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण संदर्भदाता राजन यादव, ओमप्रकाश,जमील अहमद,सोमेंद्र कुमार और खालिद कुरैशी ने अलग अलग सदनों में प्रतिभागियों का प्रथम दिन परिचय कराते हुए बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान की बारीकियों को अवगत कराया। सदन में 50 50 के तीन बैच बनाकर 150 प्रतिभागी शिक्षकों का प्रशिक्षण आरंभ किया गया।
एनसीईआरटी आधारित पुस्तकों की समझ पर चर्चा की गई।इस अवसर पर एआरपी संदर्भदाताओं के अतिरिक्त तकनीकी सहायक तनुज मिश्रा,प्रदीप,राजेश,अजीत,विनय, आभा माहेश्वरी, सरिता,आशीष शर्मा आदि का सहयोग रहा।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।