Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ प्रारम्भ किया गया।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई – बसई में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘तम्बाकू मुक्त युवा अभियान’ प्रारम्भ किया गया। इस अभियान के तहत छात्र – छात्राओं को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी।प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास ने कहा तम्बाकू के सेवन से कैंसर जैसी कई बीमारियां हो रही हैं, इसलिए तम्बाकू उत्पादों के प्रति जन जागरूकता लाना बहुत आवश्यक है। युवा पीढ़ी को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बचाने के लिए सामूहिक सहभागिता भी जरूरी है।

विद्यालय के हेल्थ एण्ड वैलनेस एम्बेसडर हरदीप सिंह ने बताया कि युवा पीढ़ी द्वारा चबाने वाला तम्बाकू अत्यधिक उपयोग में लाया जाता है, जो कि चिंतनीय है। इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को इसके दुष्परिणामों से अवगत कराकर नशे से दूर रहने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर प्रकाशवीर, विश्वेश पाठक, कामेंद्र सिंह, सुधाकर शर्मा, राकेश शर्मा, रऊफ अहमद, मनोज कुमार, आनन्द सिंह, विपिन शर्मा, अंकित, रेनू, मीना, शिवानी, वंदना आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-: आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!