(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अबरार अहमद व ईओ अनूप राय ने सफाई कर्मियों के साथ श्रमदान किया। उन्होंने साफ सफाई कर स्वच्छता व पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
बुधवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नेहरू पार्क में चेयरमैन अबरार अहमद व अधिशासी अधिकारी अनूप राय ने पालिका कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया। श्री अहमद ने कहा हम सभी गंदगी न फैलाने का प्रण लें, और दूसरों को गंदगी फैलाने से रोके। उन्होंने अपनी अपील में नागरिकों से कहा कि हम नगर को स्वच्छ बनाने में आपसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं। अधिशासी अधिकारी ने बताया की प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम की जाएंगे।
इसके लिए जनता का सहयोग भी अपेक्षित है। बगैर जनता की सहयोग से अभियान सफल नहीं होगा। इस दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मश्कूर खान, महेश चंद शर्मा, राजीव कुमार, विकास बाबू, जितेंद्र सिंह, यशोदा नंदन, अजय बाबू, राजेश बाबू, उमेश, रवि, रजत, पवन, बंटू, रमेश, अनमोल, नितिन, अनुज, विक्रम, मोनू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।