(उत्तर प्रदेश) बदायूं/सहसवान:- तहसील क्षेत्र के पुराने गांव रसूलपुर बेला में सड़क नीची होने के कारण तालाब का रूप ले चुकी हैं। सड़क पर बारिश का दो से तीन फुट पानी बह रहा है। ग्रामीणों को सड़क के इस पार से उस पार जाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क से पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं होने से सड़क तालाब बन कर रह गई है। जिसके चलते ग्रामीणों में गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से इंकार नही किया जा सकता।
बता दे कि पुराने गांव रसूलपुर बेला में बारिश के पानी का कोई निकास नहीं है और ऊपर से सड़कों ने गड्डो को रूप धारण कर लिया है। ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कराई गई थी मगर पाइप लाइन बिछाने के बाद ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत कराने की जरूरत नहीं समझी। बीते कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश से सड़क कई स्थानों पर धंस जाने से गहरे-गहरे गड्डे हो गए हैं। इन गड्ढों में दूषित पानी भरा हुआ है। सड़क पर जलभराव होने से आवागमन में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग पर सौ मीटर से अधिक पानी भरा हुआ है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पुराने गांव रसूलपुर बेला में लगभग 150 परिवार रहते हैं। मुख्य मार्ग जलमग्न होने से ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़क पर दूषित जल भराव होने से गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
सड़क पर लगे बिजली के पोल पानी में होने से करंट उतर आने का खतरा बना हुआ है। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों की समस्या के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों को पत्र भेजकर सड़क पर भरा पानी निकलवाकर सड़क को ऊंचा बनवाने की मांग की है।
जल भराव का वीडियो।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।