(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-:उघैती क्षेत्र के रियोनाई में स्थित श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज का एक दिवसीय एजुकेशनल टूर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रियोनाई में गया सर्वप्रथम सभी छात्राओं का बैंक के प्रबंधक जितेंद्र सिंह जी एव बैंक के क्लर्क शिखर गोयल एवम अन्य स्टाफ से परिचय हुआ इसके बाद सभी छात्राओं ने बैंक का भ्रमण किया। बैंक के प्रबंधक ने छात्र-छात्राओं को बैंक में होने वाली कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया।
छात्र छात्राओं ने बैंक के मैनेजर से बैंक की स्थापना के बारे में बैंक में खाता खोलने के संबंध में और अन्य भी प्रश्न किए इसके बारे में बैंक के प्रबंधक जितेंद्र जी ने विस्तार से समझाया बैंक के क्लर्क शिखर गोयल जी ने छात्र छात्राओं को बैंक में कैश डिपॉजिट एवम कैश विड्रवाल की प्रक्रिया को समझाया बैंक प्रबंधक की ओर से सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान का वितरण कराया गया सभी छात्र छात्राएं बैंक का भ्रमण कर बहुत कर बहुत खुश थे इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन महेश चंद्र सक्सेना डायरेक्टर शेखर सक्सेना एमडी आशीष सक्सेना प्रधानाचार्य शिल्पी सक्सेना ,ओमकिशन शर्मा ,जे पी सिंह, दिनेश माथुर ,गौरव माथुर ,कोमल ,अंबिका चौहान , सोनम सिंह ,हरिदर्शन, गुंजन शर्मा,नीलम,अर्पित ,उमेश,अवधेश सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट-रिंकू भारद्वाज