Breaking News

बदायूँ-:  पुलिस ने अंतर्जनपदीय 3 शातिर बाइक चोर गैंग को 15 चोरी की बाइको सहित किया गिरफ्तार,दो फरार।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ -: ज़िले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गेंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 15 बाइको सहित तीन आरिपियो को पकड़ा है। गेंग के दो अन्य सदस्यों को पुलिस ने पकड़ने के लिए कार्यवाही तेज़ कर दी है। पकड़े गए दो शातिर चोर अलीगढ़ व एक कासगंज ज़िले का रहने वाला है।

बदायूँ ज़िले की सिविल लाइंस पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर बाइक चोर गिरोह का भांडाफोड करते हुए तीन शातिर चोरो को दबोच लिया है जिनके पास से 15 बाइक चोरी की व एक मास्टर चावी बरामद हुई है। चोरो ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जनपदो में भीड़ भाड़ वाले स्थानों मंदिर,अस्पताल, रेलवे स्टेशन मेडिकल स्टोर आदि स्थानों से घूम फिरकर भीड़ का फायदा उठाकर मास्टर चावी से बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करते थे और अन्य अज्ञात चोरों से भी चोरी की गई बाइको को खरीदते थे सभी बाइको को खण्डर इमारतों में छिपा देते थे उसके बाद बाइको का इंजन और नम्बर प्लेट बदलकर ग्रामीण अंचलों में गांव के भोलेभाले लोगो को बेच देते थे शातिर चोरो ने चोरी की 15 बाइको को बदायूँ के भगवतीपुर की ओर भट्टे की लेवर के खण्डर आवास में छिपा रखा था शातिर चोर बाहन में भरकर बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने इसी बीच शातिर चोर गैंग को पकड़ लिया। तीनो शातिर चोर गैंग के विरुद्ध अलीगढ़ कासगंज व बदायूँ में लगभग एक दर्जन के करीब मुक़दमें दर्ज है। दो अन्य चोरो को पुलिस ने पकड़ने के लिए कार्यवाही तेज़ कर दी है।

 

बाइट-:एसपी देहात के०के० सरोज।

डेस्क-:राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: चहनियां में हरी दिखाकर रवाना करते संगठन मंत्री आदित्य रघुवंशी।

बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे राज्य स्तरीय खेल के लिए रवाना। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: बेसिक …

error: Content is protected !!