(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/जरीफनगर-: बेखौफ अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में दो जगह कूमिल लगाकर घर मे सेंधमारी करते हुए सोने चाँदी के जेबरात कपड़े अन्य घरेलू सामान सहित लेकर फरार हो गए। जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर में अज्ञात चोरो ने शनिवार देर रात्रि मकान की दीवार में दो जगह कूमिल लगाकर घर मे रखे सोने ब चाँदी के जेबरात कपड़े अन्य घरेलू सामान चोरी कर रफूचक्कर हो गए
गृहस्वामी की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित विधाराम प्रजापति पुत्र भगवानस्वरूप ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट-: मोहित यादव।