(उत्तर प्रदेश) कासगंज:- बृद्ध साधू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को सीलकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और जांच पड़ताल करने हेतु आगे की कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िले के सोरो कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी साधू तोड़ी सिंह आयू (65) वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है गांव का ही राजू नाम का एक व्यक्ति मृतक को लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने घर ले गया था। आरोप है कि धीरे-धीरे मृतक की भूमि अपने नाम करा ली। मृतक साधू तोड़ी सिंह का स्वास्थ्य खराब होने पर राजू दवा दिलाकर लाया और रात में मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने राजू को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
मृतक साधू तोड़ी सिंह का फाइल फोटो।
बाइट- संजय कुमार, मृतक साधु का चचेरा भाई।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, कासगंज।