(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/जरीफनगर-: ड्यूटी समाप्त होने के बाद जरीफनगर थाने में तैनात दोनों होमगार्ड वीरेश और हरवेश बाइक पर सवार होकर पास के गांव मोहम्मदनगर कूढ़ई में श्राद्ध की दावत में शामिल होने जा रहे थे। वापसी में थाना जरीफनगर के सामने तेज़ रफ़्तार एक अन्य बाइक ने आमने सामने से जोरदार टक्कर मार दी सड़क हादसे में दोनो होमगार्ड व अन्य बाइक सवार प्रमोद निवासी रसूलपुर कला तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डाक्टरों ने होमगार्ड वीरेश को मृत घोषित कर दिया हादसे में गंभीर घायल होमगार्ड हरवेश व प्रमोद जिला अस्पताल भर्ती कराया है सूचना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को सील कर पीएम हेतू ज़िला मुख्यालय भेज दिया है।
